ETV Bharat / state

भतीजे ने ही गोली मारकर ले ली रिटायर्ड इंजीनियर की जान - Elderly shot in ground dispute

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:19 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज इलाके के काराकाट में जमीनी विवाद में एक भतीजे ने अपने 70 वर्षीय चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चिल्का गांव निवासी रिटायर्ड इंजीनियर जगनारायण सिंह के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: रोहतास : हथियार से लैस दबंगों ने वकील के घर पर चलवाया बुलडोजर, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

गोलीमार कर आरोपी फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगनारायण सिंह रांची से अपने पैतृक गांव काराकाट के चिल्हा गांव में चैत नवरात्रि की पूजा करने आए हुए थे. सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर भतीजे और चाचा में बहस शुरू हो गई. जिसके बाद आक्रोश में आकर भतीजे चंद्रमणि सिंह ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल आरोपी भतीजा के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज इलाके के काराकाट में जमीनी विवाद में एक भतीजे ने अपने 70 वर्षीय चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चिल्का गांव निवासी रिटायर्ड इंजीनियर जगनारायण सिंह के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: रोहतास : हथियार से लैस दबंगों ने वकील के घर पर चलवाया बुलडोजर, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

गोलीमार कर आरोपी फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगनारायण सिंह रांची से अपने पैतृक गांव काराकाट के चिल्हा गांव में चैत नवरात्रि की पूजा करने आए हुए थे. सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर भतीजे और चाचा में बहस शुरू हो गई. जिसके बाद आक्रोश में आकर भतीजे चंद्रमणि सिंह ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल आरोपी भतीजा के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.