रोहतास: जिले के बिक्रमगंज इलाके के काराकाट में जमीनी विवाद में एक भतीजे ने अपने 70 वर्षीय चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चिल्का गांव निवासी रिटायर्ड इंजीनियर जगनारायण सिंह के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गोलीमार कर आरोपी फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगनारायण सिंह रांची से अपने पैतृक गांव काराकाट के चिल्हा गांव में चैत नवरात्रि की पूजा करने आए हुए थे. सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर भतीजे और चाचा में बहस शुरू हो गई. जिसके बाद आक्रोश में आकर भतीजे चंद्रमणि सिंह ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल आरोपी भतीजा के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.