रोहतासः जिले में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को जीडीयू गया रेलखंड के सासाराम स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में कहा कि रोहतास के डालमियानगर में रेल वैगन कारखाना के निर्माण में तेजी लाई जाएगी.
जीएम ने किया डेहरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
दरअसल, जीएम ने सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि रेलवे की टेंडर करने वाली राइट्स संस्था की ओर से डालमियानगर के पुरानी रोहतास उद्योग समूह के कारखाने से स्क्रैप की नीलामी के बाद उसे हटाया जा रहा है. साथ ही परिसर की साफ सफाई की जा रही है. राइट्स संस्था को यह निर्देश दिया गया है कि वह अगले चरण के निर्माण प्रक्रिया के टेंडर को जल्द से जल्द टेंडर पूरा करें, ताकि डालमियानगर में रेल वैगन कारखाने के निर्माण में गति लाया जा सके.
ट्रेनों के ठहराव से संबंधित मांग पत्र
जीएम ने यह भी कहा कि वह खुद इसके लिए प्रयासरत हैं. रेलवे की ओर से अधिग्रहण किए गए रोहतास उद्योग समूह के संपत्ति का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो सके और जल्द से जल्द वैगन मरम्मत कारखाना बन सके. यहां सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया गया है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है. वहीं, कई लोगों ने रेल जीएम को ट्रेनों के ठहराव से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा. जिसे जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.