सासारामः बिहार के सासाराम में रामनवमी पर सदियों से निकलने वाला जुलूस इस बार सासाराम में नहीं निकाली गई है. लेकिन जो लोग सालों से हर साल रामनवमी पर जुलूस निकालने की व्यवस्था करते थे वो इस बार रामनवमी के मौके पर लोगों को भोजन करा रहे हैं.
ताराचंडी कमेटी और रामनवमी जुलूस कमेटी के लोगों ने जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. इसके बदले में जरूरतमंदों और असहाय लोगों को भोजन कराने का फैसला लिया. आज राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से गुजरने वाले लोगों को टोल प्लाजा के पास भोजन कराया गया. कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन आज रामनवमी है इसलिए पकवान की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को आज रामनवमी के मौके पर बढ़िया खाना मिल सके.
दूसरे राज्य से लौट रहे लोग
बता दे कि NH-2 उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाली सबसे प्रमुख सड़क है. जिससे सैकड़ों लोग प्रतिदिन दुसरे राज्यों से आ रहे हैं. उन लोगों के सामने भोजन की समस्या है. लेकिन सासाराम में ऐसे लोगों को रोककर भोजन कराया जा रहा है. साथ ही दूसरी कई तरह की मदद दी जा रही है.