ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रिय को एकजुट करने में जुटे पूर्व सांसद रामा सिंह, संकल्प महासम्मेलन से करेंगे शक्ति प्रदर्शन - ETV Bharat Bihar

Rama Singh In Rohtas : रामा सिंह अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में जुटे हैं. वह राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर क्षत्रिय समाज को इकट्ठा करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में वह रोहतास पहुंचे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Rama Singh
Rama Singh
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 1:54 PM IST

रोहतास : लोकसभा चुनाव से पहले राजपूत वोट बैंक पर अब राजद ने सेंध लगानी शुरू कर दी है. ऐसे में बिहार के वैशाली से पूर्व सांसद रामा सिंह आगामी चार दिसम्बर को पटना में होने वाले संकल्प महासम्मेलन को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रियों को एकजुट करने व शक्ति प्रदर्शन को लेकर यह संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पूर्व सांसद ने मीडिया के समक्ष इस बात को स्वीकार भी किया.

मिलर हाई स्कूल के मैदान में 'संकल्प महासम्मेलन' : दअरसल, रोहतास में पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने अपने संकल्प महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में आगामी 4 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में 'संकल्प महासम्मेलन' को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए.

''यह संकल्प महा सम्मेलन बिहार की आगामी राजनीति तय करेगी. बिहार सरकार के क्रियाकलापों एवं केंद्र सरकार के गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा एक रणनीति के तहत काम किया जाएगा.''- रामा सिंह, पूर्व सांसद

रामा सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन : वैसे तो इस संकल्प महासम्मेलन के राजनीतिक उद्देश्य को फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर है कि प्रजातंत्र में लोगों को इकट्ठा करने को शक्ति प्रदर्शन कहते हैं. ऐसे में यह मान लिया जाए की संकल्प महासम्मेलन के बहाने क्षत्रियों को एकजुट करना भी शक्ति प्रदर्शन है.

लोगों ने किया स्वागत : बता दें कि रामा विचार मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. इस सम्मेलन में उपस्थित लोग यह निर्णय करेंगे कि आगामी चुनाव में बिहार में राजनीति किस करवट बैठेगी. रोहतास में पहुंचे वैशाली के पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :-

पटना में होगा क्षत्रिय समाज का संकल्प महासम्मेलन, पूर्व सांसद रामा सिंह दिखाएंगे अपनी ताकत

Motihari News: बाहुबली पूर्व सांसद तलाश रहे हैं राजनीतिक जमीन, रामा सिंह बोले- 'शिवहर के लोगों का मुझे स्नेह मिलता रहा है'

रोहतास : लोकसभा चुनाव से पहले राजपूत वोट बैंक पर अब राजद ने सेंध लगानी शुरू कर दी है. ऐसे में बिहार के वैशाली से पूर्व सांसद रामा सिंह आगामी चार दिसम्बर को पटना में होने वाले संकल्प महासम्मेलन को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रियों को एकजुट करने व शक्ति प्रदर्शन को लेकर यह संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पूर्व सांसद ने मीडिया के समक्ष इस बात को स्वीकार भी किया.

मिलर हाई स्कूल के मैदान में 'संकल्प महासम्मेलन' : दअरसल, रोहतास में पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने अपने संकल्प महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में आगामी 4 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में 'संकल्प महासम्मेलन' को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए.

''यह संकल्प महा सम्मेलन बिहार की आगामी राजनीति तय करेगी. बिहार सरकार के क्रियाकलापों एवं केंद्र सरकार के गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा एक रणनीति के तहत काम किया जाएगा.''- रामा सिंह, पूर्व सांसद

रामा सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन : वैसे तो इस संकल्प महासम्मेलन के राजनीतिक उद्देश्य को फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर है कि प्रजातंत्र में लोगों को इकट्ठा करने को शक्ति प्रदर्शन कहते हैं. ऐसे में यह मान लिया जाए की संकल्प महासम्मेलन के बहाने क्षत्रियों को एकजुट करना भी शक्ति प्रदर्शन है.

लोगों ने किया स्वागत : बता दें कि रामा विचार मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. इस सम्मेलन में उपस्थित लोग यह निर्णय करेंगे कि आगामी चुनाव में बिहार में राजनीति किस करवट बैठेगी. रोहतास में पहुंचे वैशाली के पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :-

पटना में होगा क्षत्रिय समाज का संकल्प महासम्मेलन, पूर्व सांसद रामा सिंह दिखाएंगे अपनी ताकत

Motihari News: बाहुबली पूर्व सांसद तलाश रहे हैं राजनीतिक जमीन, रामा सिंह बोले- 'शिवहर के लोगों का मुझे स्नेह मिलता रहा है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.