रोहतासः बिहार में इस कदर शराब बिकती है, जिससे पता चलता है कि सिर्फ नाम की शराबबंदी है. लगभग सभी जिले में धड़ल्ले से शराब बेचने और पीने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को रोहतास में महिलाओं ने मोहल्ले में शराब बिकने से परेशान होकर थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'मोहल्लों में बिकती है शराब': मामला जिले के चेनारी थानाक्षेत्र का है. चेनारी वार्ड 14 की महिलाओं ने बाल बच्चे के साथ थाना पहुंचकर जमकर हंगमा किया. इस दौरान 'जहां मिलेगा दारू, वहां मिलेगा झाड़ू, शराब बिक्री बंद करो' आदि नारे लगाए. पुलिस के काफी समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उससे मोहल्ले में खुलेआम शराब बेची जा रही है.
'शराब पीकर महिलाओं को करते हैं परेशान': प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने थाने के मुख्य गेट को बंद कर दिया. स्थानीय चिंता देवी ने बताया कि वार्ड नंबर 14 में खुलेआम शराब की बिक्री होती है, जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. शराब पीकर शराबी लोग महिलाओं को परेशान करते हैं और छेड़खानी भी करते हैं. कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी को लेकर महिला अपने बाल बच्चों के साथ थाने पहुंच गई.
"मेरे मोहल्ले में खुलेआम शराब बेची जाती है. पड़ोस के लोग शराब पीकर सड़क पर घूमते रहते हैं और महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं. पुलिस से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई." -चिंता देवी, स्थानीय
स्थानीय मुन्नी देवी ने बताया कि मोहल्ले में शराब बेचे जाने और पीने को लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आज जब प्रदर्शन करने के लिए आए हैं तो पुलिस वाले कहते हैं कि अगर कोई शराब बेचता है तो उसे पकड़िए और पुलिस को सूचना दीजिए. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को खुद धंधेबाज को पकड़ना चाहिए, वह लोगों से पकड़ने की अपील कर रही है.
यह भी पढ़ेंः WELL DONE पटना पुलिस! बीच सड़क पर शराब कारोबारी के छुड़ाए पसीने, देखें VIDEO