सासाराम: रोहतास जिले का 49वां स्थापना दिवस (Foundation Day of Rohtas District) मनाया जा रहा है. इसको लेकर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय सासाराम में सद्भावना मार्च निकाला गया. मार्च में जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे. मार्च के दौरान बिना हेलमेट के सड़क से जा रहे बाइक सवारों को रोककर गुलाब देकर जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की गई.
इन्हें भी पढ़ें-छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व
वहीं, मंगलवार को रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा था कि आज का दिन गौरव और सम्मान का दिन है. रोहतास जिले में विकास की असीम संभावनाएं हैं. हर क्षेत्र में रोहतास जिले के युवा अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं. खेलों में भी रोहतास जिले में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं. अवसर और सुविधा मिलने पर यहां के एथलीट और यहां के अन्य खेलों के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
आपको बताएं कि रोहतास जिला तब अस्तित्व में आया, जब शाहाबाद जिले को 1972 में भोजपुर और रोहतास में विभाजित किया गया था. जिले का प्रशासनिक मुख्यालय सासाराम है. रोहतास जिला पटना डिवीजन का एक हिस्सा है, और इसका क्षेत्रफल 3850 वर्ग किमी है.
इन्हें भी पढ़ें-आज आएंगी छठी मईया, जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
रोहतास जिले की जनसंख्या 29,59,918 (2011 की जनगणना) है और जनसंख्या घनत्व 763 व्यक्ति प्रति किमी है. यहां बोली जाने वाली भाषाएं भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी हैं. जिले में तीन अनुमंडल हैं, जिनमें डेहरी आन सोन, बिक्रमगंज और सासाराम है. यह बिहार का चौथा सबसे बड़ा जिला है.