रोहतास: जिले के सब्जी मंडी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर सब्जी विक्रेताओं ने रोड़ेबाजी की. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार लोगों को तितर-बितर करने लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. पूरा मामला जिले के करहगर इलाके का है.
यह भी पढ़ें: DMCH के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष ने पद से हटाने को लेकर लिखी चिट्ठी
पुलिस टीम पर हमला
बताया जाता है कि कहगर सब्जी मंडी को स्टेडियम में शिफ्ट कराने के लिए पुलिस टीम पहुंची. पुलिसकर्मियों ने सब्जी विक्रेताओं को मंडी को स्टेडियम में शिफ्ट करने को कहा. जिस पर विक्रेता उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर पत्थरबाजी की. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की. जिसके बाद उग्र प्रदर्शनकारी भाग गए. हालांकि पुलिस ने गोली चलाने की बात से इंकार किया है. घटना के बाद सब्जी मंडी के आस-पास कई थानों की पुलिस गश्त कर रही है. वहीं, एक उपद्रवी को भी हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट
यह भी पढ़ें: एनएमसीएच के अधीक्षक ने डीएम को लिखा पत्र- कहा, बदहाल है एनएमसीएच, ध्यान दें
यह भी पढ़ें: खबर अच्छी है: बिहार में 24 घंटे में जितने मिले कोरोना संक्रमित, उससे ज्यादा हुए स्वस्थ