रोहतास: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज स्थित पयहारी घाट के पास बालू के टीलों पर छापामारी कर लगभग पांच हजार लीटर जावा महुआ पुलिस ने बरामद किया है. जिसे बरामद स्थान पर ही नष्ट कर दिया गया. नष्ट किए गए महुए से पचास हजार रूपये की शराब तैयार करने का अनुमान था.
उपकरण का कई सामग्री जब्त
पुलिस ने चार गैस सिलेंडर, एक चूल्हा और कई तसले भी बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एस आई सुनिल कुमार और पीएसआई चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की. जहां शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. साथ ही विभिन्न जगहों पर खुदाई कर वहां से जावा महुआ से भरा जार बरामद किया गया है.
धंधेबाज फरार
वहीं इस छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार होने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. संलिप्त धंधेबाजों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.