ETV Bharat / state

रोहतास में 80 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने केले के ट्रक में लदे 8 क्विंटल 52 किलो गंजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान ओमप्रकाश सिंह के अलावे निरंजन सिंह के रूप में की गई है.

Two smugglers arrested
Two smugglers arrested
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:29 PM IST

रोहतास: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी स्कूल के समीप ट्रक में लदे 8 क्विंटल 52 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलथुवा गांव का रहने वाला ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई. वहीं ओमप्रकाश सिंह के अलावे निरंजन सिंह को पुलिस ने धर दबोचा है.

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 80 लाख हो सकता है. फिलहाल गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर गांजा की सप्लाई कहां से की गई. वहीं पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर ने बताया कि आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लाई जा रही थी.

देखें वीडियो

केले से लदे ट्रक में मिला गांजा
'गुप्त सूचना के आधार पर डीएवी स्कूल के पास खड़ी केले से लदे ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ किया. लिहाजा पहले तो ड्राइवर ने ट्रक में केला होने की बात कही. लेकिन जब केला को हटाया गया तो उसमें 8 क्विंटल 52 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ था.'- अरविंद प्रताप सिंह, एएसपी

ठिकानों पर की जा रही छापेमारी
फिलहाल पुलिस गांजा तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. वहीं गिरफ्तार हुए युवक से मिली जानकारी के अनुसार कई तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है. लेकिन फिलहाल अब तक पुलिस ने अन्य तस्कर को गिरफ्तार नहीं सकी है. वहीं गांजा की इतनी बड़ी खेप आखिर कहां सप्लाई की जाती पुलिस इसकी भी हर बिंदु से जांच कर रही है.

रोहतास: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी स्कूल के समीप ट्रक में लदे 8 क्विंटल 52 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलथुवा गांव का रहने वाला ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई. वहीं ओमप्रकाश सिंह के अलावे निरंजन सिंह को पुलिस ने धर दबोचा है.

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 80 लाख हो सकता है. फिलहाल गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर गांजा की सप्लाई कहां से की गई. वहीं पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर ने बताया कि आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लाई जा रही थी.

देखें वीडियो

केले से लदे ट्रक में मिला गांजा
'गुप्त सूचना के आधार पर डीएवी स्कूल के पास खड़ी केले से लदे ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ किया. लिहाजा पहले तो ड्राइवर ने ट्रक में केला होने की बात कही. लेकिन जब केला को हटाया गया तो उसमें 8 क्विंटल 52 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ था.'- अरविंद प्रताप सिंह, एएसपी

ठिकानों पर की जा रही छापेमारी
फिलहाल पुलिस गांजा तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. वहीं गिरफ्तार हुए युवक से मिली जानकारी के अनुसार कई तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है. लेकिन फिलहाल अब तक पुलिस ने अन्य तस्कर को गिरफ्तार नहीं सकी है. वहीं गांजा की इतनी बड़ी खेप आखिर कहां सप्लाई की जाती पुलिस इसकी भी हर बिंदु से जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.