रोहतासः कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. बावजूद कुछ लोग सड़कों पर बेवजह देखे जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस लोगों से उठक-बैठक कराकर या फाइन लगाकर छोड़ रही है. लेकिन सासाराम से लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस द्वारा दंडित करने की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है.
दरअसल, सासाराम के नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका. जिस पर 12 यात्री सवार थे और सभी युवा थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग बेवजह सड़क पर तफरीह करने निकले हुए हैं. फिर क्या था पुलिस ने इन सभी युवकों को बीच सड़क पर मेंढक डांस करने का आदेश दे दिया.
ये भी पढ़ेंः टॉनी को मिला वफादारी का सम्मान, अंतिम विदाई कर पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल, याद आई 'तेरी मेहरबानियां'
मेंढक की तरह चौराहे पर उछलने लगे लोग
पुलिस का फरमान सुनते ही एक साथ 12 लोग सड़क पर मेंढक की तरह उछलने लगे. आप भी तस्वीर में देखिए कि किस तरह दस से बारह युवाओं को पुलिस मेंढक की तरह बीच चौराहे पर ये अनोखी सजा दे रही है और जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं उन पर पुलिस डंडे ताने खड़ी है.
बेवजह बाहर निकलने वालों की खैर नहीं
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को सजा देने को लेकर तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगी है. बेवजह बाहर निकलने वाला कोई भी शख्स पुलिस की नजर से बच नहीं रहा है.