रोहतासः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टाउन थाना पुलिस ने कोड़ा लुटेरा गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी सासाराम के केनरा बैंक के पास से की गई है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. जिसे घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.
ग्रुप बनाकर घटना को देते है अंजाम
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी सासाराम के केनरा बैंक के पास से हुई है. यह तीनों लुटेरे अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. पकड़े गए लुटेरों में से दो लुटेरे बिहार के कटिहार जिले के कोड़ा गांव के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि यह लुटेरे ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तारी के बाद लुटेरों ने कबूल किया कि उन्होंने जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
देशी कट्टे और कारतूस बरामद
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों पर कई थानों में पहले से ही एफआईआर दर्ज हैं. वहीं अपराधियों के पास से 1 पल्सर 220 बाइक सहित मोबाइल के अलावा देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद अपराधियों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं सीडीआर के आधार पर पुलिस ने पाया कि जिले की कई घटनाओं को इन्हीं लुटेरों ने अंजाम दिया है. बता दें कि इसी गैंग के दो लुटेरे आकाश बंजारा और पप्पू बंजारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस लगातार इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.