रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में क्रिसमस (Christmas Celebrated In Rohtas) और नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट मोड (Police Alert Regarding New Year) में आ गयी है. प्रशासन क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने वाले लोगों पर निगरानी रख रहा है. जिससे कोरोना के नए वैरिएंट को बढ़ने से रोका जा सके. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) का पालन भी कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें: राजधानी पटना में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
क्रिसमस और नए साल को लेकर खासकर तिलौथू के तुतला भवानी मंदिर, सासाराम का शेरशाह सूरी का मकबरा, इंद्रपुरी डैम एनीकट और ताराचंडी देवी स्थान आदि जगहों पर पुलिस प्रशासन की निगरानी रहेगी. साथ ही पुलिस फोर्स ब्रेथ एनालाइजर मशीन लेकर संदेहास्पद लोगों की जांच करेगी.
'क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. असामाजिक तत्वों पर नजर बना कर रखी जा रही है. सभी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाने के एसएचओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों और हुड़दंगई मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ब्रेथ एनालाइजर से जगह-जगह जांच भी की जाएगी. जिससे आम लोगों को परेशानी न हो सके.' -आशीष भारती, एसपी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस फोर्स को भी लगाया जा रहा है. जिससे किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो सके. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाए. साथ ही कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP