ETV Bharat / state

रोहतास में अंधविश्वास का खेल... दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले लोग... उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां - राह बाबा

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगाई है. लेकिन नोखा के बाजार समिति मैदान में सिर्फ भीड़ ही इकट्ठा नहीं की गई, बल्कि अंधविश्वास का खेल-खेला गया. इस दौरान भीड़ में लोग बगैर मास्क के नजर आए.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:21 PM IST

रोहतास: कोरोना महामारी को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन भीड़ न लगाने को लेकर लगातार अपील कर रहा है. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. खासकर ग्रामीण इलाके में तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना खत्म हो गया हो. लोग जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय: तिलक समारोह में लॉकडाउन का उल्लंघन, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

राह बाबा की पूजा
जिले के नोखा में जहां कोरोना गाइडलाइन को न मानते हुए ग्रामीणों ने राह बाबा की पूजा की. वहीं इस दौरान भारी भीड़ भी इकट्ठा की गई. आस्था के नाम पर जलते हुए आग के अंगारों पर पुजारी और भगत उछलते देखे गए. हद तो तब हो गई जब बाजार समिति के मैदान में लोग आस्था के नाम पर जीवन से खिलवाड़ करते रहे. लेकिन पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: कैमूर में गाइडलाइन टांय-टांय फिस! सवारी वाहनों में भेड़-बकरी की तरह सफर कर रहे लोग

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पूजा के दौरान न तो कोई व्यक्ति मास्क लगाया था औ न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखा गया. यहां मानसिक रूप से बीमार लोगों को ठीक करने का टोटका भी किया जा रहा है. इस कोरोना वायरस के संक्रमण काल में इस तरह के अवैज्ञानिक कार्य लोगों को मुश्किल में डाल सकती है.

रोहतास: कोरोना महामारी को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन भीड़ न लगाने को लेकर लगातार अपील कर रहा है. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. खासकर ग्रामीण इलाके में तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना खत्म हो गया हो. लोग जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय: तिलक समारोह में लॉकडाउन का उल्लंघन, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

राह बाबा की पूजा
जिले के नोखा में जहां कोरोना गाइडलाइन को न मानते हुए ग्रामीणों ने राह बाबा की पूजा की. वहीं इस दौरान भारी भीड़ भी इकट्ठा की गई. आस्था के नाम पर जलते हुए आग के अंगारों पर पुजारी और भगत उछलते देखे गए. हद तो तब हो गई जब बाजार समिति के मैदान में लोग आस्था के नाम पर जीवन से खिलवाड़ करते रहे. लेकिन पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: कैमूर में गाइडलाइन टांय-टांय फिस! सवारी वाहनों में भेड़-बकरी की तरह सफर कर रहे लोग

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पूजा के दौरान न तो कोई व्यक्ति मास्क लगाया था औ न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखा गया. यहां मानसिक रूप से बीमार लोगों को ठीक करने का टोटका भी किया जा रहा है. इस कोरोना वायरस के संक्रमण काल में इस तरह के अवैज्ञानिक कार्य लोगों को मुश्किल में डाल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.