रोहतासः बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिए जाने की घोषणा के बाद से जिला प्रशासन ने फिर से कमर कस ली है. जिला प्रशासन की टीम ने सड़कों पर बेपरवाह घूम रहे लोगों की खबर ली. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही उठक-बैठक भी करवाया गया.
जिला मुख्यालय सासाराम में विभिन्न चौक चौराहों पर प्रशासन की टीम ने माईकिंग कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील की. साथ ही बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों को दंडित किया गया.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जुर्माना
सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूले. वहीं, बिना मास्क के घूम रहे लोगों को उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया गया.
कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है. साथ ही बिना मास्क के सड़क पर निकलना वर्जित है. इस दौरान माइकिंग कर अधिकारी लोगों को जागरूक भी कर रहे थे.