ETV Bharat / state

पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम का बड़ा बयान, नल जल योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी - ETV Bharat Bihar

Panchayati Raj Minister Murari Prasad Gautam ने कहा कि नल जल योजना को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों से कई शिकायतें मिल रही हैं. उन शिकायतों को दूर करने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है.

पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान
पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 12:01 PM IST

पटना: बिहार में नल जल योजना में गड़बड़ी (Scam in Nal Jal scheme) पर लगातार उठते सवालों के बीच पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम (Panchayati Raj Minister Murari Prasad Gautam) ने कहा कि योजना में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि नल जल योजना को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिकायतें मिल रही है, जिसे लेकर विभाग और वह खुद समीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप, मसौढ़ी में लगातार हो रहा प्रदर्शन

बिहार सरकार में पहली बार मंत्री बने चेनारी से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने डेहरी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नल-जल योजना में जहां-जहां भी गड़बड़ी पाई गई है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही इस योजना की विभाग द्वारा समीक्षा की जाएगी ताकि योजना के क्रियान्वयन में जहां कहीं भी त्रुटियां हैं, उसे सुधारा जा सके. मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना है. साथ ही पंचायतों का विकास करना है.

"नल जल योजना में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नल जल योजना को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिकायतें मिल रही है, जिसे लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ हम खुद भी समीक्षा कर रहें है"- मुरारी प्रसाद गौतम, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

मुरारी प्रसाद गौतम का रोहतास दौरा: अपने रोहतास दौरे के दौरान मंत्री ने डेहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में दो करोड़ से ज्यादा की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया. वहीं उनके स्वागत में अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया था. जहां स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह के अलावे जेडीयू के नेता आलोक सिंह भी मौजूद थे.

क्या है नल जल योजना?: इस योजना का मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है. इस योजना के तहत सुबह, दोपहर और शाम दो-दो घंटे पेयजल की आपूर्ति की जाती है. नीतीश सरकार ने सितंबर 2016 में आधिकारिक तौर पर इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से अब तक 152.16 लाख नल कनेक्शनों को पेयजल उपलब्ध कराया है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. 2018 में यूनीसेफ ने इस योजना की तारीफ भी की थी लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार इसको लेकर सवाल उठते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सरकार की नाकामी पर सड़क से सदन तक होगा आंदोलन, सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज

पटना: बिहार में नल जल योजना में गड़बड़ी (Scam in Nal Jal scheme) पर लगातार उठते सवालों के बीच पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम (Panchayati Raj Minister Murari Prasad Gautam) ने कहा कि योजना में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि नल जल योजना को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिकायतें मिल रही है, जिसे लेकर विभाग और वह खुद समीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों की लापरवाही से नल जल योजना फ्लॉप, मसौढ़ी में लगातार हो रहा प्रदर्शन

बिहार सरकार में पहली बार मंत्री बने चेनारी से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने डेहरी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नल-जल योजना में जहां-जहां भी गड़बड़ी पाई गई है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही इस योजना की विभाग द्वारा समीक्षा की जाएगी ताकि योजना के क्रियान्वयन में जहां कहीं भी त्रुटियां हैं, उसे सुधारा जा सके. मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना है. साथ ही पंचायतों का विकास करना है.

"नल जल योजना में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नल जल योजना को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिकायतें मिल रही है, जिसे लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ हम खुद भी समीक्षा कर रहें है"- मुरारी प्रसाद गौतम, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

मुरारी प्रसाद गौतम का रोहतास दौरा: अपने रोहतास दौरे के दौरान मंत्री ने डेहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में दो करोड़ से ज्यादा की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया. वहीं उनके स्वागत में अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया था. जहां स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह के अलावे जेडीयू के नेता आलोक सिंह भी मौजूद थे.

क्या है नल जल योजना?: इस योजना का मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है. इस योजना के तहत सुबह, दोपहर और शाम दो-दो घंटे पेयजल की आपूर्ति की जाती है. नीतीश सरकार ने सितंबर 2016 में आधिकारिक तौर पर इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से अब तक 152.16 लाख नल कनेक्शनों को पेयजल उपलब्ध कराया है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. 2018 में यूनीसेफ ने इस योजना की तारीफ भी की थी लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार इसको लेकर सवाल उठते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सरकार की नाकामी पर सड़क से सदन तक होगा आंदोलन, सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज

Last Updated : Aug 29, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.