रोहतासः बिहार के रोहतास (Rohtas) में एक मछली पालक की अपने ही तालाब में डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई. घटना अगरेर थाना क्षेत्र की है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह तालाब में मछलियों को दाना दे रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार PCC चीफ मदन मोहन झा के घर चोरी, गार्ड को भी नहीं लगी भनक
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय रामरूप सिंह अपने गांव में स्थित तालाब में मछलियों को दाना देने गए थे. बरसात के कारण तालाब के किनारे कीचड़ था, जिस कारण उनका पांव फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए. तालाब गहरा होने के कारण वे बाहर नहीं निकाल पाये. हादसे की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वे तुरंत वहां पहुंचे और उसे बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. लोगों ने जब तक उसे तालाब से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इन्हें भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग रख रहा कड़ी नजर, कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ. मृतक के पुत्र विक्की कुमार ने बताया कि पिताजी तालाब में मछली को दाना देने गये थे. इस दौरान यह हादसा हो गया.
नोटः आपके आसपास अगर कोई हादसा होता है तो इस नंबर पर 100 पुलिस से संपर्क करें.