रोहतासः जिले में एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस एनएच 30 स्थित धर्मावती नदी पर बने डायवर्शन को पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें बांका जिले के ताहिरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय आलमगीर की मौत हो गई. घटना कोचस इलाके की है.
नदी में पलट गई बस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस पटना से भाया कैमूर होते हुए बनारस के लिए निकली थी. तभी कोचस के पास धर्मावती नदी पर बने डायवर्शन को पार करते समय बस अनियंत्रित होकर नदी में ही पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को निकाला गया.
चल रहा घायलों का इलाज
दुर्घटना में घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बस में 70 यात्री सवार थे, जिसमें आधे दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी कोचस लाया गया है. इसमें एक भागलपुर निवासी नूर अंसारी की हालत भी गंभीर है- यात्री
मच गई चीख पुकार
लोगों ने बताया कि आरा मोहनिया मार्ग पर कोचस के धर्मावती नदी के पास सुबह चालक ने संतुलन खो दिया. इससे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी और चीख पुकार मच गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.