रोहतासः बीजेपी कृषि बिल के फायदे बताने के लिए जगह-जगह पर किसान सभा का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय गुरूवार को किसान सभा को संबोधित करने के लिए सासाराम पहुंचेंगे. बीजेपी नेता इसकी तैयारी में जोर शोर से जुटे हुए हैं.
किसानों को दी जाएगी विस्तृत जानकारी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सासाराम के बाल विकास मैदान में गुरुवार को एक किसान जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देंगे.
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन
नित्यानंद राय के आगमन को लेकर बीजेपी के नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी गांवों में इसकी सूचना दी जा रही है. इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नए कृषि कानून को विपक्ष गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है. इसी वजह से दिल्ली में पंजाब के किसान पिछले कई दिनों से इस कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.