सासाराम: सूर्यपुरा प्रखंड के बलिहार और शिवोबहार में भी अब 9वीं वर्ग की शिक्षा छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बलिहार दोनों पंचायत के मध्य विद्यालय को 9वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से अपग्रेड करने से उक्त दोनों पंचायत के छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर के मध्य विद्यालयों के साथ ही जिले में भी अपग्रेड कर हाई स्कूल करने के बाद उस का शुभारंभ किया था. जिसमें रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के बलिहार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,बलिहार और शिवोबहार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवोबहार अपग्रेड कर हाई स्कूल बनाया गया.
लोगों में खुशी का माहौल
इससे बलिहार और शिवोबहार गांव के वर्ग 9वीं के छात्र-छात्राओं के साथ ही वहां के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है. अब गांव के बच्चे भी स्मार्ट क्लास से शिक्षा ग्रहण कर पढ़ेंगे.
कमरों की संख्या 10
उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिहार के प्रधानाध्यापक आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय में कुल कमरों की संख्या 10 है और शौचालय की संख्या 4 है. साथ ही यूरिनल भी 4 है. वर्ग नवम में स्थानीय विद्यालय से कुल 80 छात्र-छात्रा का नामांकन है और अभी नामांकन के लिए 3 शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं. अगले आदेश तक नामांकन जारी रहेगा.
छात्रों को होगा फायदा
विद्यालय के शिक्षक संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नवम वर्ग में पढ़ाने के लिए इस विद्यालय से 2 शिक्षक और उर्द विद्यालय से एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति किया गया है. जो विद्यालय खुलते ही 9वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन कराएंगे. विद्यालय में नामांकित छात्रों ने बताया कि मेरे गांव के विद्यालय में 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू होने से हमारे गांव के छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा.
शौचालय और यूरिनल का निर्माण
उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवोबहार की एचएम मालती कुमारी ने बताया कि अपग्रेड कर 9वीं की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. जहां नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए दो नए कमरे का निर्माण कराया गया है. छात्रों के लिए 2 शौचालय और दो यूरिनल जबकि छात्राओं के लिए भी दो शौचालय और दो यूरिनल बनवाया गया है.
स्मार्ट क्लास का निर्माण
मालती कुमारी ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा के लिए उन्नयन बिहार के तहत स्मार्ट क्लास का भी निर्माण कराया गया है. ग्रामीण रवि पटेल और उक्त पंचायत के मुखिया रमेश कुमार सिंह भोला ने बताया कि इस पंचायत में 9वीं वर्ग की शिक्षा नहीं हो रही थी. अब सभी स्कूल खुलते ही उक्त विद्यालय में भी नवम की शिक्षा का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही उन्नयन बिहार के तहत संचालित होने वाले स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ हो जाएगा. इससे छात्रों को बहुत लाभ प्राप्त होगा.