ETV Bharat / state

हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव रोहतास से गिरफ्तार, लेवी वसूली के कई मामलों का है आरोपी

यूएपीए एक्ट में फरार चल रहे एक नक्सली राम दुलार यादव को पुलिस ने रोहतास से गिरफ्तार (Naxalite Ram Dular Yadav) किया है. ईंट भट्ठा संचालकों और सड़क निर्माण की कई एजेंसियों से लेवी वसूली के मामले में पुलिस को 2020 से इसकी तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर..

SP Rohtas Ashish Bharti
SP Rohtas Ashish Bharti
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:19 PM IST

रोहतासः हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव को रोहतास जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया (Naxalite Ram Dular Yadav Arrested From Rohtas) है. 2020 में ईंट भट्ठा संचालकों और सड़क निर्माण की कई एजेंसियों से लेवी वसूली के मामले में वो आरोपी है. इससे पहले इस मामले में 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. रोहतास एसपी आशीष भारती (SP Rohtas Ashish Bharti) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- रोहतास-कैमूर का मोस्ट वांटेड नक्सली कामता यादव गिरफ्तार, 12 सालों से पुलिस को थी तलाश

यूएपीए एक्ट में फरार चल रहा था गिरफ्तार नक्सलीः एसपी आशीष भारती ने बताया कि यूएपीए एक्ट में फरार चल रहे एक नक्सली के नौहट्टा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल एसडीपीओ डेहरी और एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कुख्यात नक्सली राम दुलार यादव उर्फ दुल्ली यादव को गिरफ्तार किया गया है.

मामले में 6 नक्सलियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारीः एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राम दुलार पर ईंट भट्ठा संचालकों तथा कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों से लेवी वसूलने, नक्सली गतिविधियों में लिप्त रहने सहित कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों में पूर्व मे 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह सातवां आरोपी है. गिरफ्तार नक्सली ने विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

एसपी ने आगे बताया कि इसका आपराधिक इतिहास जिले के अलावा अन्य अन्य राज्यों में भी होने की संभावना है. इसके लिए विभिन्न जिलों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं पूछताछ में राम दुलार ने नक्सल गतिविधियों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. पुलिस को उम्मीद है कि रोहतास पहाड़ी इलाके में पहाड़ी पर नक्सली गतिविधियों की रोकथाम में इसका इनपुट काफी काम आयेगा.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: कुख्यात नक्सली रामजी खरवार गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहा था साजिश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतासः हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव को रोहतास जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया (Naxalite Ram Dular Yadav Arrested From Rohtas) है. 2020 में ईंट भट्ठा संचालकों और सड़क निर्माण की कई एजेंसियों से लेवी वसूली के मामले में वो आरोपी है. इससे पहले इस मामले में 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. रोहतास एसपी आशीष भारती (SP Rohtas Ashish Bharti) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- रोहतास-कैमूर का मोस्ट वांटेड नक्सली कामता यादव गिरफ्तार, 12 सालों से पुलिस को थी तलाश

यूएपीए एक्ट में फरार चल रहा था गिरफ्तार नक्सलीः एसपी आशीष भारती ने बताया कि यूएपीए एक्ट में फरार चल रहे एक नक्सली के नौहट्टा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल एसडीपीओ डेहरी और एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कुख्यात नक्सली राम दुलार यादव उर्फ दुल्ली यादव को गिरफ्तार किया गया है.

मामले में 6 नक्सलियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारीः एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राम दुलार पर ईंट भट्ठा संचालकों तथा कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों से लेवी वसूलने, नक्सली गतिविधियों में लिप्त रहने सहित कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों में पूर्व मे 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह सातवां आरोपी है. गिरफ्तार नक्सली ने विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

एसपी ने आगे बताया कि इसका आपराधिक इतिहास जिले के अलावा अन्य अन्य राज्यों में भी होने की संभावना है. इसके लिए विभिन्न जिलों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं पूछताछ में राम दुलार ने नक्सल गतिविधियों के बारे में कई अहम जानकारी दी है. पुलिस को उम्मीद है कि रोहतास पहाड़ी इलाके में पहाड़ी पर नक्सली गतिविधियों की रोकथाम में इसका इनपुट काफी काम आयेगा.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: कुख्यात नक्सली रामजी खरवार गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहा था साजिश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.