रोहतास: जिले में एक युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पहले तो युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. उसके बाद जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो, युवक ने शादी से इंकार कर दिया. यही नहीं उसे दिल्ली ले जाकर बेचने की भी कोशिश की. पीड़िता ने इसको लेकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
दस महीने तक शोषण
पीड़ित लड़की की मानें तो धनटोलिया मोहल्ले का रहने वाला सुशान्त ने करीब 10 महीने तक उसका शोषण किया. आरोप है कि युवक 22 दिसम्बर को उसे सासाराम से दिल्ली ले गया. वहां एक दिन होटल में रखा. फिर अपने भाई के फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही आरोपी उसे बेचने की बात कर रहे थे. जिसके बाद उसने लिफ्ट से नीचे उतर कर भागने की कोशिश की. लेकिन सुशान्त सहित 7 अन्य लोगों ने उसे जबरन पकड़ कर गाड़ी में बैठाया और डेहरी लाकर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: 12 वीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पिता की हत्या करने की धमकी
पीड़िता को आरोपी ने किसी को बताने पर पिता की हत्या करने की भी धमकी दी और उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवाया. वहीं महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. महिला थाने की एसएचओ अनन्ता कुमारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.