रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में चेनारी विधायक ललन पासवान ने नौहट्टा प्रखंड में दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को शहर तक पहुंचने में सुविधा होगी.
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
गुरुवार को चेनारी विधायक सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नौहट्टा प्रखंड के टीपा यज्ञशाला से धनौति टोला तक चौहत्तर लाख तीस हजार की लागत से बनाए जाने वाला एक सड़क का शिलान्यास किया.
ग्रामीणों को होगी सुविधा
वहीं बाद में विधायक ने नाबार्ड योजना अंतर्गत काजीपुर से उल्ली भया नवारा- नावाडीह तक दो करोड़ तीस लाख की लागत से बनने वाले पथ का शिलान्यास किया. इस अवसर पर ललन पासवान ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही जनता को शहर तक पहुंचने में सुविधा होगी. साथ ही कोई भी आवश्यक सहायता उन तक तेजी से पहुंच पाएगी.