रोहतासः बिहार के सासाराम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी देर रात हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटनाग्रस्त उस वक्त हुई, जब वो अपने क्षेत्र से पटना आ रहे थे. हादसे में एक सिपाही जमालुद्दीन खान की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं. ये हादसा रोहतास के कोचस और मलियाबाग के बीच परसथुआ के पास हुआ है. सूचना के बाद एसपी विनित कुमार, डीआईजी और सिविल सर्जन ने घायलों से मुलाकात की है.
मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्तः बताया जाता है कि रोहतास के परसथुआ थाना क्षेत्र में गाड़ी के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी पहले से खड़ी एक ट्रक में टकरा गई, जिससे यह घटना हुई है. इस हादसे में मंत्री सुरक्षित हैं, जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए और ड्राइवर की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद सासाराम एसडीपीओ और एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.
सभी घायल पुलिसकर्मी बनारस रेफरः घायल पुलिसकर्मियों में दो महिला पुलिस भी शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों की पहचान सिपाही रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार और रमेश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः Rohtas News: बाल-बाल बचे मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अनियंत्रित पिकअप वैन ने कार में मारी टक्कर