रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. जिसकी वजह से दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में गए लोग फंस गए हैं. ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से देश के कई प्रांतों प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद लाया जा रहा है. वहीं, ट्रेन से लौट रहे प्रवासियों का कहना है कि अब कुछ भी हो जाए लेकिन फिर से वापस परदेस नहीं जाएंगे.
लॉकडाउन में झेल रहे थे काफी परेशानी
मिली जानकारी के मुताबिक कई ऐसे लोग हैं जो अपने पूरे परिवार के साथ सामान लेकर अपने गांव लौट रहे हैं. ये लोग अपनी आप बीती बताते हैं कि कैसे वे लोग दूसरे प्रदेशों में परेशान थे. लुधियाना से आई मंजूषा कहती है कि जैसे-जैसे लॉकडाउन के दिन बीत रहे थे. उन लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही थी. कोई भी स्थानीय निवासी उन तक मदद नहीं पहुंचा रहा था. यहां तक कि बाहर चोरी और छिनतई की घटनाएं भी बढ़ रही थी.
'वापस नहीं जाएंगे दूसरे प्रदेश'
मंजूषा ने कहा कि स्थानीय लोग मदद के बजाय परेशान कर रहे थे. लुधियाना में उनके खुद के घर में लॉकडॉउन के दौरान चोरों ने हाथ साफ कर लिया. यहां तक कि बिहार सरकार की ओर से भेजे गए हजार-हजार रुपये भी उन लोगों के चुरा लिए गए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कई परिवार हैं जो अब वापस दूसरे प्रदेश नहीं जाना चाह रहे हैं.