रोहतास: जिले के सूर्यपुरा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आगमी 25 जून को दिनारा विधानसभा में होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर बैठक की. इस वर्चुअल रैली को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल संबोधित करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए तमाम नेता अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
रैली को सफल बनाने के लिए बैठक
सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय के बलिहार बाजार स्थित मां सायरा स्थान के पास सोमवार को वर्चुअल रैली के तैयारी को लेकर बैठक की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं की ये बैठक मंडल अध्यक्ष मिथिलेश चौधरी की अध्यक्षता में की गई. इसके मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह थे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 जून को दिनारा विधानसभा स्तरीय वर्चुअल रैली को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल संबोधित करेंगे. लिहाजा तमाम लोग उनके संबोधन को जरूर सुनें.
रोजगार देने वाले बनेगें युवा
राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार के युवा अब रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनेंगे. इसके लिए हम सभी को नई ऊर्जा के साथ नए व्यवसाय को बढ़ावा देना होगा ताकि बिहार का विकास हो सकेगा. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह, सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, भरत पासवान, राकेश राम, छत्रधारी सिंह, विकास कुशवाहा, रविशंकर सिन्हा, छोटे लाल पासवान, रामाशंकर यादव, सुजीत, अंजनी दुबे, रबिंद्र कुशवाहा, उदय यादव, संतोष खरवार, रामबाबू, राजेंद्र शौंदिक, दशरथ साह, कृष्णा सोनार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.