रोहतास: शादी में विदाई की रस्म तो हर जगह एक जैसी होती है. लेकिन रोहतास में एक ऐसी विदाई हुई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. यहां दुल्हन को देश के जवानों ने अपनी हथेली पर विदा किया.
दरअसल, 2 साल पहले आतंकियों से मुठभेड़ में कमांडो ज्योति प्रकाश निराला शहीद हो गए थे. शहीद हुए ज्योति प्रकाश अशोक चक्र विजेता भी रह चुके हैं. ज्योति प्रकाश की बहन की शादी में शहीद कमांडो के दोस्तों ने जो रस्म अदायगी की वह एक मिसाल बनकर रह गई. जवानों ने दुल्हन के पांव अपने हथेली पर लेकर उसको विदा किया.
कई राज्यों से शामिल हुए जवान
इस शादी में देश के विभिन्न राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ के दर्जनों जवान शामिल हुए. अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी में इन जवानों ने भाई का फर्ज निभाते हुए विदाई के समय दुल्हन के पांव को जमीन पर पड़ने नहीं दिया. जहां-जहां दुल्हन के पैर पड़ते थे, उससे पहले ही जवान अपने हथेली बिछा देते.
शहीद की बहन की खुशी
शहीद की बहन शशि कला ने कहा कि उसकी शादी में जवानों ने उसके भाई की कमी महसूस नहीं होने दी. उसने एक भाई तो खोया है लेकिन जिस तरह जवानों ने अपने भाई होने का फर्ज निभाया उसके लिए यह गौरव की बात है.
2 साल पहले हुए थे शहीद
गौरतलब है कि रोहतास के रहने वाले ज्योति प्रकाश निराला 2 साल पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मार कर खुद शहीद हो गए थे. मरणोपरांत राष्ट्रपति ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया था. शहीद के पिता को भी इस पर गर्व है कि उनका बेटा आज उनके पास नहीं है. फिर भी उनके बेटे के दोस्तों ने भाई का फर्ज अदा किया.