ETV Bharat / state

रोहतास: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - बाइक के लिए हत्या

हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत डोईया गांव निवासी नवविवाहिता के पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही आशा को उसके ससुराल वाले बाइक के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 2:48 PM IST

रोहतास: जिले में सोमवार को एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना चेनारी थाना क्षेत्र की है. मृतक 21 वर्षीय नवविवाहिता आशा देवी की एक डेढ़ महीने का बच्चा भी है. वहीं मृतक आशा के परिजनों की ओर से हत्यारोपी बताते हुए पति सहित सभी ससुरालजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

'दहेज को लेकर पहले भी करते थे प्रताड़ित'
गौरतलब है कि हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत डोईया गांव निवासी नवविवाहिता के पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मृतक का मायका करगहर के डुमरा गांव में है. मृतक के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही आशा को उसके ससुराल वाले बाइक के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बाइक नहीं मिलने पर हत्या'
वहीं, मृतक के भाई दीन दयाल शर्मा ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हमलोग बाइक देने में असमर्थ थे. जिसके कारण आशा के पति और ससुराल वाले उसको बार-बार टॉर्चर कर रहें थे. आज बाइक नहीं मिलने पर उन लोगों ने आशा की हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की गहन जांच में जुट गई है.

रोहतास: जिले में सोमवार को एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना चेनारी थाना क्षेत्र की है. मृतक 21 वर्षीय नवविवाहिता आशा देवी की एक डेढ़ महीने का बच्चा भी है. वहीं मृतक आशा के परिजनों की ओर से हत्यारोपी बताते हुए पति सहित सभी ससुरालजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

'दहेज को लेकर पहले भी करते थे प्रताड़ित'
गौरतलब है कि हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत डोईया गांव निवासी नवविवाहिता के पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मृतक का मायका करगहर के डुमरा गांव में है. मृतक के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही आशा को उसके ससुराल वाले बाइक के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बाइक नहीं मिलने पर हत्या'
वहीं, मृतक के भाई दीन दयाल शर्मा ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हमलोग बाइक देने में असमर्थ थे. जिसके कारण आशा के पति और ससुराल वाले उसको बार-बार टॉर्चर कर रहें थे. आज बाइक नहीं मिलने पर उन लोगों ने आशा की हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की गहन जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.