रोहतासः डेहरी इलाके के पाली रोड पर एक ट्रक की जोरदार टक्कर में स्कूली बस समेत तीन वाहन आपस में टकरा (Four Vehicles Collision In Rohtas) गए. जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और स्कूल बस चालक समेत तीन लोग घायल (People Injured In Four Vehicles Collision) हो गए. गनीमत ये रही कि बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़
बताया जाता है कि डीएवी पब्लिक स्कूल का बस चालक स्कूली बच्चों को लेकर पाली पुल के रास्ते डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कुड़िया जा रहा था. तभी मकराइन की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने औरंगाबाद की तरफ से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ये ऑटो स्कूल बस से जा टकराई. इस दौरान पाली रोड की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर भी इसकी चपेट में आ गई.
एक साथ चार वाहनों की टक्कर से हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े. इसके बाद लोगों ने घायलों को नीजि क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव हारने पर मारपीट, जश्न मना रहीं महिला मुखिया और उनके परिजनों की बेरहमी से पिटाई
घायल स्कूल बस चालक बेरकप निवासी अंतू कुमार ने बताया कि वह स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज गति से ट्रक ने एक साथ तीन वाहनों को टक्कर मार दी. अगर वो सूझबूझ से काम नहीं लेते तो स्कूली बच्चे भी दुर्घटना का शिकार हो सकते थे. दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर कार, ऑटो और स्कूली बस क्षतिग्रस्त हो गई है.
दुर्घटना के कारण पाली पुल के पास घंटों सड़क पर आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर आवागमन शुरू कराया और ट्रक को जब्त कर मामले की जांच में जुटी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.