रोहतास: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नही ले रही है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां नगर थाना इलाके में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.
लोगों ने की पिटाई
इस मामले में पीड़ित को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर लिया और जमकर धुनाई की. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सोनू नाम का एक 50 वर्षीय शख्स अपनी झोपड़ी में बहला-फुसलाकर एक मोहल्ले की ही नाबालिग लड़की को बंद कर उसके साथ गंदी हरकत करना चाह रहा था.
लड़की ने मचाया शोर
इस बीच लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को मौके पर धर दबोचा. लोगों ने पहले तो उसकी पिटाई की. फिर उसे पुलिस को सौंप दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें पहले भी इस अधेड़ ने इस तरह की हरकत कई बच्चियों के साथ की थी. तब मोहल्ले वालों ने समझा-बुझाकर छोड़ दिया था. लेकिन इस बार उसने हद ही कर दी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.