रोहतासः जिले में पारिवारिक विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के बहराड गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुट गई है.
पारिवारिक विवाद में हत्या
बताया जाता है कि श्री राम सिंह का अपने चचेरे भाई से पारिवारिक विवाद सालों से चला आ रहा था. उसी विवाद में बाइक सवार तीन अपराधियों ने श्री राम सिंह को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जैसे ही गांव वाले घर से बाहर निकले, उस समय रामसिंह अचेत अवस्था में तड़प रहे थे.
ये भी पढ़ेंः स्कूल के कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, दुष्कर्म की आशंका
मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्री राम सिंह को गंभीर स्थिति में गांव के लोगों ने एनएमसीएच में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.