रोहतास(नोखा): जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए नोखा पीएचसी में भर्ती कराया था. यहां से उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान इशरी टोला गांव निवासी 40 वर्षिय पवन कुमार के रुप में की गई है. पवन कुमार के परिजनों ने प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाए और सड़क जाम करके जमकर हंगामा किया.
प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन कुमार दो दिन से लापता था. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पवन नहीं मिला. उसका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पवन का शव सासाराम अस्पताल में है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन ठीक ढंग से खोजबीन करती तो पवन का शव लावारिस हालत में नहीं होता.
ये भी पढ़ेः अहम है CM का दिल्ली दौरा, नीतीश कर सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में पार्टी की दावेदारी
परिजनों को सौंपा गया शव
शव को लावारिस हालत में रखे जाने को लेकर सड़क जाम करके ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृपाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पवन कुमार के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.