रोहतास: जिले के तिलौथू में सोन नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वनाथ चौधरी लक्ष्मण चौधरी के बेटे के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
घर नहीं लौटा लक्ष्मण
बता दें कि सोमवार की शाम काम करने के बाद लक्ष्मण स्नान करने सोन नदी में चले गया. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. लिहाजा, काफी खोजबीन के बाद जब लक्ष्मण का कोई अतापता नहीं चला तो लोगों को किसी अनहोनी का शक होने लगा.
नदी किनारे मिला शव
वहीं, पूरी रात बीत जाने के बाद भी लक्ष्मण का सुराग नहीं मिला तो लोग नदी पर खोजने निकले. सोन नदी के किनारे परिजनों की नजर लक्ष्मण की लाश पर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस जांच कर रही है.