रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को (Crime in Rohats) अपराधियों ने अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डेहरी रोड में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने धावा बोलकर 6 लाख 19 हजार रुपए लूट लिए. इस दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट: मिली जानकारी के अनुसार वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि बिक्रमगंज बाजार में स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड नामक कंपनी के कार्यालय में 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे, कार्यालय में मौजूद सभी 5 कर्मियों को हथियार के निशाने पर ले लिया. और छह लाख 19 हजार 9 सौ 71 रुपये लेकर तीन बाइक से फरार हो गए.
कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने की मारपीट: वहीं, भागने के दौरान एक महिला ग्राहक से भी 35 हजार 5 सौ रुपये छीन लिए. फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सभी लुटेरों के हाथ में हथियार था तथा वो लोगों के साथ मारपीट भी कर रहे थे. दिनदहाड़े लूट की वारदात की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अररिया में बड़ी लूट, दिनदहाड़े बैग में 60 लाख रुपये भरकर ले गए लुटेरे
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP