रोहतास(सासाराम): बिहार के सासाराम में प्रदर्शन के दौरान एलआईसी कर्मियों ने अपनी मांगे मनवाने को लेकर बड़े ही अनोखे अंदाज में प्रदर्शन (LIC Agents protest In Sasaram) किया. दरअसल, यहां जीवन बीमा निगम के हड़ताली अभिकर्ताओं ने एलआईसी के कार्यालय के समक्ष अपनी-अपनी मूंछे काट ली. प्रदर्शन कर रहे अभिकर्ताओं का कहना है कि आईआरडीए तमाम इंश्योरेंस कंपनी को संचालित करने वाली संस्था है. लेकिन काला कानून बनाकर अभिकर्ताओं का शोषण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पटना में BTET अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, राजभवन घेराव करने निकले थे
बोनस में कटौती का विरोध: प्रदर्शनकारी एलआईसी कर्मियों का आरोप है कि इंसुरेंस रेगुलेटरी के अनुसार अभिकर्ताओं के हितों पर हमला किया जा रहा है. अभिकर्ता शशि रंजन ने बताया कि लगातार कमीशन में कटौती के अलावे बोनस भी कम किया जा रहा है. जिस कारण एलआईसी के ऐजेंट्स के अलावे पॉलिसीधारकों को भी समस्या हो रही है. इस दौरान प्रदर्शनाकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: पटना: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
18 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन: बता दें कि एलआईसी कर्मी पिछले एक सिंतबर से अपने 18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. रोज सासाराम एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी प्रमुख मांगों में बोनस और कमीशन की कटौती पर रोक लगाने की है. इसके अलावा नए कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है. प्रदर्शन के कारण एलआईसी कस्टमरों का कार्य प्रभावित हो रहा है.