ETV Bharat / state

सासाराम: कृषि कानूनों के खिलाफ वाम दलों ने रेल ट्रैक पर किया प्रदर्शन

सासाराम रेलवे स्टेशन पर कृषि कानून के विरोध में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले वाम दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:11 PM IST

रेल रोको आंदोलन
रेल रोको आंदोलन

रोहतास: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के देशभर में रेल रोको अभियान चलाया गया. आज सासाराम रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले वाम दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

पढे़ं: रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम

वाम दलों ने रोका रेल
दरअसल, हाथों में बैनर और तख्तियां लिए वाम दल के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून 2020 को वापस लेने की मांग की. इसके कानून के विरोध में विभिन्न वाम दल के कार्यकर्ताओं ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. जिससे कई घंटे तक परिचालन बाधित रहा. माले नेता अशोक बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ पूरे देश भर के किसान 4 घंटे के लिए रेलवे को रोकने का काम किया है. जिसमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. केंद्र सरकार को बिना शर्त कृषि बिल को वापस ले लेना चाहिए.

पढे़ं: 22 फरवरी को आने वाले बिहार बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने, पेश की अपनी-अपनी दलीलें

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों को किसानों पर जबरन थोपना चाह रही है. यह कॉरपोरेट जगत की सरकार है. वह इसका मुकाबला जनता ही कर सकती है.

रोहतास: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के देशभर में रेल रोको अभियान चलाया गया. आज सासाराम रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले वाम दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

पढे़ं: रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम

वाम दलों ने रोका रेल
दरअसल, हाथों में बैनर और तख्तियां लिए वाम दल के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून 2020 को वापस लेने की मांग की. इसके कानून के विरोध में विभिन्न वाम दल के कार्यकर्ताओं ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. जिससे कई घंटे तक परिचालन बाधित रहा. माले नेता अशोक बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ पूरे देश भर के किसान 4 घंटे के लिए रेलवे को रोकने का काम किया है. जिसमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. केंद्र सरकार को बिना शर्त कृषि बिल को वापस ले लेना चाहिए.

पढे़ं: 22 फरवरी को आने वाले बिहार बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने, पेश की अपनी-अपनी दलीलें

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों को किसानों पर जबरन थोपना चाह रही है. यह कॉरपोरेट जगत की सरकार है. वह इसका मुकाबला जनता ही कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.