रोहतास: जिले के राजद विधायक डॉ. अशोक कुशवाहा के अचानक जदयू में चले जाने के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में जदयू नेता और चेनारी विधायक ललन पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ अशोक का जदयू में आना स्वागतयोग्य कदम है. पूरे बिहार के लोगों की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था है. यही कारण है कि चुनावी साल में जदयू में लोग शामिल हो रहे हैं.
जदयू के चेनारी के विधायक ललन पासवान ने जदयू ज्वाइन करने पर डॉ. अशोक कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार पर बिहार की जनता भरोसा करती है. जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार पर बना हुआ है. यही कारण है कि लोग नीतीश कुमार की तरफ आकर्षित हैं. उन्होने कहा कि राजद के लोगों का तेजस्वी से अब मोहभंग हो रहा है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास
जदयू नेता ने कहा कि जब बिहार में जहां न बिजली और न सड़के थीं, आज गांव-गांव बिजली और सड़क की व्यवस्था है. ऐसे में जिसे थोड़ा भी विकास से लेना देना है, वह नीतीश कुमार के साथ ही खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि 40 साल कांग्रेस और 15 साल लालू प्रसाद यादव की सरकार रही. इस दौरान बिहार धीरे-धीरे पिछड़ता गया. सीएम नीतीश कुमार की ही देन है कि बिहार आज फिर से आगे बढ़ रहा है.