सासाराम:इन दिनों पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लगाया गया है. इस वजह से सभी कारखानें बंद हो चुके हैं. ऐसे में गरीबों और दैनिक मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई है.
सासाराम सदर प्रखंड के करबंदिया के पास खंडा गांव में 100 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं. ये लोग कटिहार के रहने वाले हैं. नहर के निर्माण कार्य के लिए यहां आए हुए थे. लेकिन लॉक डाउन के बाद नहर का काम बंद हो चुका है. काम बंद होने के बाद ठेकेदार ने सभी को घर जाने को बोल दिया गया है.
'खाने-पीने का भी कोई सामान नहीं है'
वहीं, सासाराम से कटिहार जाने का इन लोगों के पास कोई व्यवस्था नहीं है. अब इन लोगों के पास खाने-पीने का भी कोई सामान नहीं है. ऐसे में यह लोग काफी परेशान हैं. इन लोगों का कहना है कि खाने पीने की व्यवस्था की जाए या फिर उन्हें घर कटिहार भेजने की कोई व्यवस्था होनी चाहिए. बता दें कि 100 से अधिक मजदूर खंडा के सरकारी स्कूल के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर रह रहे है. इन लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी है.