रोहतास: बिहार के काराकाट से जेडीयू सांसद महाबली सिंह कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में क्रिकेट पिच पर जेडीयू सांसद धड़ाम (JDU MP Mahabali Singh falling) से जमीन पर गिर पड़ते हैं. सांसद महाबली सिंह के गिरने पर विरोधी नेता भी उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतास में शॉपिंग मॉल सील, कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
आरजेडी नेता अदिति कुमार ने अपनी फेसबुक वाल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'पिच राजनीति की हो या क्रिकेट की आप हर जगह फेल हो गए.' साथ ही कैप्शन भी दिया है, 'ये हुई न बात, खुद ही बाउंड्री लाइन के बाहर चले गए.. काराकाट सांसद महोदय'.
दरअसल, औरंगाबाद के हसपुरा में एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन के दौरान जेडीयू काराकाट सांसद महाबली सिंह धड़ाम से गिर गए. बताया जाता है कि 5 जनवरी को हसपुरा में कलेर और हसपुरा के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था. इस मैच का उद्घाटन करने के लिए स्थानीय सांसद को बुला लिया गया.
ये भी पढ़ें- Action में प्रशासन: रात 10 बजे तक खुली मिली दुकानें, जुर्माना लगाने पर गिड़गिड़ाने लगे दुकानदार
उद्घाटन सत्र के दौरान सांसद महोदय के हाथ में आयोजकों ने बल्ला थमा दिया. लंबे कद का काठी के शारीरिक रूप से मजबूत दिखने वाले महाबली सिंह ने ताबड़तोड़ चौका छक्का लगाना शुरू कर दिया. लेकिन, अति उत्साह में एक बॉल को हिट करने के दौरान वो खुद मैदान पर धराशायी हो गए.
बता दें कि 1955 में जन्मे सांसद महाबली सिंह की उम्र 66 साल से अधिक हो चुकी है. ऐसे में उद्घाटन के दौरान वे जब मैदान पर शॉट लगाने लगे तो संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़े. इस दौरान आयोजक समिति के लोगों और उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला. गनीमत है कि इस दौरान उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई, लेकिन वे फिर संभल कर खड़े हो गए. अब सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेडीयू सांसद महाबली सिंह छक्का जड़ने के दौरान गिर गए. वहीं, लोग सोशल मीडिया पर सांसद का वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP