ETV Bharat / state

'जगदानंद सिंह का आरजेडी में अपमान', JDU ने कहा- हमारे साथ आएंगे तो मिलेगा पूरा सम्मान - जगदानंद सिंह का जेडीयू में स्वागत

जेडीयू का दावा है कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान (Jagdanand Singh Insulted in RJD) हो रहा है. डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि इससे रोहतास-कैमूर के इलाके में सवर्ण समाज के लोगों में काफी नाराजगी है.

जगदानंद सिंह का जेडीयू में स्वागत
जगदानंद सिंह का जेडीयू में स्वागत
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:19 PM IST

सासाराम: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) को लेकर जेडीयू ने लालू परिवार पर हमला बोला है. रोहतास के डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान (Jagdanand Singh Insulted in RJD) हो रहा है, लिहाजा उन्हें हमारे साथ आ जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मांझी बोले- कठोर हृदय के हैं जगदानंद सिंह, बेइज्जती के बाद भी राजद में

रोहतास के डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी के लोग हमेशा से सवर्णों का अपमान करते रहे हैं. खासकर राजपूत समाज के लोगों की हमेशा अवहेलना हुई है. पहले रघुवंश प्रसाद सिंह और अब जगदानंद सिंह को लगातार नीचा दिखाया जा रहा है, लेकिन फिर भी जगदा बाबू जैसे वरिष्ठ नेता चुप हैं.

देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत से बात करते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि कहा कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान बिहार के राजपूतों का अपमान है. इसे राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पहले भी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव सवर्णों का अपमान कर चुके हैं. आज सीएम नीतीश कुमार लगातार सवर्ण समाज के लोगों को खासकर राजपूत समाज के लोगों को बेहतर राजनीतिक स्थान दिला रहे हैं, उन्हें मान सम्मान भी मिल रहा है.


विकास कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जाति और समाज के लोगों को पूरा सम्मान देते हैं. ऐसे में जगदानंद सिंह का जेडीयू में स्वागत (Jagdanand Singh Welcomed in JDU) है. उन्हें खुद तय करना है कि वह आरजेडी में अपमानित होते रहेंगे या अपने बारे में सोचेंगे.

"अब पानी सर से ऊपर हो चुका है. ऐसे में जगदानंद सिंह को आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आ जाना चाहिए, ताकि अपने समाज के लोगों को भी सम्मान दिला सकेंगे"- विकास कुमार सिंह, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में RJD की हार पर बोले तेजप्रताप- 'पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद, सुनील, संजय और शिवानंद'

बता दें कि रोहतास-कैमूर के इलाके में जगदानंद सिंह की मजबूत पकड़ है. कई बार मंत्री और सांसद रह चुके जगदानंद सिंह को राजपूत समाज के लोग अपना नेता मानते हैं और उनका काफी सम्मान करते हैं लेकिन जिस तरह से आरजेडी की आंतरिक कलह में जगदा बाबू को निशाना बनाया जा रहा है, उससे इलाके का राजपूत समाज खिन्न है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सासाराम: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) को लेकर जेडीयू ने लालू परिवार पर हमला बोला है. रोहतास के डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान (Jagdanand Singh Insulted in RJD) हो रहा है, लिहाजा उन्हें हमारे साथ आ जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मांझी बोले- कठोर हृदय के हैं जगदानंद सिंह, बेइज्जती के बाद भी राजद में

रोहतास के डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी के लोग हमेशा से सवर्णों का अपमान करते रहे हैं. खासकर राजपूत समाज के लोगों की हमेशा अवहेलना हुई है. पहले रघुवंश प्रसाद सिंह और अब जगदानंद सिंह को लगातार नीचा दिखाया जा रहा है, लेकिन फिर भी जगदा बाबू जैसे वरिष्ठ नेता चुप हैं.

देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत से बात करते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि कहा कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान बिहार के राजपूतों का अपमान है. इसे राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पहले भी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव सवर्णों का अपमान कर चुके हैं. आज सीएम नीतीश कुमार लगातार सवर्ण समाज के लोगों को खासकर राजपूत समाज के लोगों को बेहतर राजनीतिक स्थान दिला रहे हैं, उन्हें मान सम्मान भी मिल रहा है.


विकास कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जाति और समाज के लोगों को पूरा सम्मान देते हैं. ऐसे में जगदानंद सिंह का जेडीयू में स्वागत (Jagdanand Singh Welcomed in JDU) है. उन्हें खुद तय करना है कि वह आरजेडी में अपमानित होते रहेंगे या अपने बारे में सोचेंगे.

"अब पानी सर से ऊपर हो चुका है. ऐसे में जगदानंद सिंह को आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आ जाना चाहिए, ताकि अपने समाज के लोगों को भी सम्मान दिला सकेंगे"- विकास कुमार सिंह, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में RJD की हार पर बोले तेजप्रताप- 'पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद, सुनील, संजय और शिवानंद'

बता दें कि रोहतास-कैमूर के इलाके में जगदानंद सिंह की मजबूत पकड़ है. कई बार मंत्री और सांसद रह चुके जगदानंद सिंह को राजपूत समाज के लोग अपना नेता मानते हैं और उनका काफी सम्मान करते हैं लेकिन जिस तरह से आरजेडी की आंतरिक कलह में जगदा बाबू को निशाना बनाया जा रहा है, उससे इलाके का राजपूत समाज खिन्न है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.