रोहतास: जिला मुख्यालय के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री जय कुमार सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संयमित भाषा का प्रयोग करने से ही सम्मान मिलता है.
जय कुमार सिंह ने कहा कि फिसली हुई जुबान वाले लोगों को जनता भी लोकतंत्र में पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में गाली गलौज करना नेताओं को शोभा नहीं देता है. इस दौरान मंत्री ने अरुण कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि वो साबित करें कि बिहार सरकार के मंत्री और पदाधिकारी चोर हैं. बता दें कि पिछले दिनों सासाराम पहुंचे पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह ने बिहार के सभी पार्टी के नेताओं को चोर बता दिया था.
'कांग्रेस का अस्तित्व हो गया खत्म'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जय कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो गया है. सभी पार्टी के नेता जदयू में शामिल होना चाहते हैं. जदयू विकास करने वाली पार्टी है. वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. समय आने पर सभी पार्टी के नेता मिल जुलकर सीट बंटवारे का फैसला कर लेंगे.
सीट बंटवारे पर फंस रहा पेंच
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में किसको कितना सीट मिलेगा? ये तो आने वाला समय ही बताएगा. वहीं, एनडीए में जीतन राम मांझी के शामिल होने से सीट बंटवारे को लेकर मामला पेचीदा होते दिख रहा है. एलजीपी भी अधिक सीटों को लेकर लगातार एनडीए पर दबाव बना रही है.