रोहतासः सासाराम के 33, डेहरी के 15 और बिक्रमगंज में 12 परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से इंटर की परीक्षा चल रही है. इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
डीएम ने मीडिया को बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षार्थियों की किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा पहली प्राथमिकता होगी.
कोरोना गाइडलाइन के बीच इंटर की परीक्षा जारी
बता दें कि सासाराम के 33, डेहरी के 15, तथा बिक्रमगंज में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षार्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है. तमाम तरह के कोरोना वायरस संक्रमण के गाइडलाइन के बीच इंटर की परीक्षा जारी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Board Inter Exam 2021: आज से 1473 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
प्रदेश भर में 1473 परीक्षा केंद्र
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. प्रदेश में 13 लाख 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.
प्रदेश भर में 1473 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में सम्मिलित होने के आदेश जारी किए गए हैं.