रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड के शिवन गांव में अगलगी से बड़ा नुकसान हुआ है. जहां डेढ़ दर्जन किसानों के 80 बीघा भूमि में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, आग ने कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि शिवन गांव के बधार में किसी ने गेहूं की डंठलों में आग लगा दी. इस बीच आई तेज आंधी ने आग में घी का काम किया और आग तेजी से शिवपुर गांव की ओर बढ़ने लगी. जिसके बाद 80 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख हो गई. वहीं, अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6881570_908_6881570_1587465957468.png)
मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
इस दौरान ग्रामीणों से करगहर के सीओ ने कहा कि यहां फायर ब्रिगेड खराब है. फायर ब्रिगेड को बुलाने की बात कही गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. लिहाजा आग पर काबू नहीं पाने की वजह से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं आग कई घरों में भी पहुंचकर तांडव मचाने लगी. अगलगी में घरों में रखे सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6881570_191_6881570_1587465768585.png)
मुआवजे का आश्वासन
इस घटना के बाद पीड़ित घरों में भुखमरी की स्थिति बन गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से फायर ब्रिगेड यहां पहुंची होती. तो आग पर काबू पाया जा सकता था. गांव की ही एक महिला ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से आग पूरे गांव में फैल गई और कई घरों को जलाकर खाक कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित किसानों की जली फसलों का मुआयना करने पहुंचे किसान सलाहकार गौतम कुमार ने बताया कि जिन किसानों की गेहूं की खड़ी फसलें जली हैं. उसका नाम चिन्हित कर जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा.