ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में गर्ल्स हाइ स्कूल बना नशेड़ियों का अड्डा, विद्यालय में चोरी करता शातिर चोर गिरफ्तार - रमा रानी जैन बालिका इंटर उंचस्तरिय विद्यालय

बिहार के रोहतास में गर्ल्स हाइ स्कूल (Girls High School in Rohtas) में नशेड़ियों का अड्डा सामने आया है. साथ ही यहां सरकारी विद्यालय में चोरी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. विद्यालय के गार्ड की समझदारी की वजह से एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में गर्ल्स हाई स्कूल
रोहतास में गर्ल्स हाई स्कूल
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:08 AM IST

रोहतास में गर्ल्स हाई स्कूल में चोरी

रोहतास: बिहार के रोहतास में नशेड़ियों और चोरों का आतंक (Drug Addicts and Thieves in Rohtas) इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि बेखौफ चोरों के आतंक से स्कूल के शिक्षक और छात्राएं भी परेशान है. दअरसल जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित एक सरकारी विद्यालय से चोरी का मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत होकर शातिर चोर ने स्कुल कैंपस के ग्रिल को काटकर चोरी कर ली. मामला रमा रानी जैन बालिका इंटर उंचस्तरिय विद्यालय का है.

पढ़ें-Rohtas News: शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों की कैसी मनी होली, देखें-VIDEO


ग्रिल काटकर सरकारी विद्यालय में चोरी: बताया जा रहा है कि शहर के पुराने सरकारी विद्यालय में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. वहीं ग्रिल काटकर चोरी करते चोर को जब गार्ड ने देखा तो स्कूल के टीचर्स को सूचना दी. शिक्षकों ने शातिर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शहर के रामारानी इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर से विद्यालय के कमरे के अंदर शाम ढलते ही नशेड़ी और चोरों का अड्डा बन जाता है. नशे में चूर चोर को ग्रिल चोरी करते विद्यालय प्रबंधन ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने चोर को जेल भेज दिया है.

विद्यालय से ग्रिल और हैंडपंप चोरी: विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने बताया कि पकड़ा गया नशेड़ी चोर न्यू डिलियां निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है. जो नशा का सेवन करने स्कूल बंद होने के बाद दीवाल फांदकर परिसर में आता था और चोरी करता था. आए दिन भी कई बार इस स्कूल के अंदर घुसकर एक ग्रिल और हैंडपंप के मुंडे की चोरी कर बेच चुका था. वहीं शातिर चोर दूसरे दरवाजे का ग्रिल चोरी करने वाला था लेकिन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल कैंपस में पीछे की ओर जर्जर भवन है. यह भवन चिड़ियों के लिए सेफ जोन नहीं है, पीछे के रास्ते दीवार फांद कर ये असामाजिक तत्व आते हैं और नशे का सेवन करते हैं. जिस कारण शिक्षक और छात्राएं दहशत में हैं. बहरहाल पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर न्यायालय के निर्देश पर चोर को जेल भेज दिया है.

"पकड़ा गया नशेड़ी चोर न्यू डिलियां निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है. जो नशा का सेवन करने स्कूल बंद होने के बाद दीवाल फांदकर परिसर में आता था और चोरी करता था. आए दिन भी कई बार इस स्कूल के अंदर घुसकर एक ग्रिल और हैंडपंप के मुंडे की चोरी कर बेच चुका था." - नीलम कुमारी, प्रधानाध्यापिका

रोहतास में गर्ल्स हाई स्कूल में चोरी

रोहतास: बिहार के रोहतास में नशेड़ियों और चोरों का आतंक (Drug Addicts and Thieves in Rohtas) इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि बेखौफ चोरों के आतंक से स्कूल के शिक्षक और छात्राएं भी परेशान है. दअरसल जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित एक सरकारी विद्यालय से चोरी का मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत होकर शातिर चोर ने स्कुल कैंपस के ग्रिल को काटकर चोरी कर ली. मामला रमा रानी जैन बालिका इंटर उंचस्तरिय विद्यालय का है.

पढ़ें-Rohtas News: शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों की कैसी मनी होली, देखें-VIDEO


ग्रिल काटकर सरकारी विद्यालय में चोरी: बताया जा रहा है कि शहर के पुराने सरकारी विद्यालय में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. वहीं ग्रिल काटकर चोरी करते चोर को जब गार्ड ने देखा तो स्कूल के टीचर्स को सूचना दी. शिक्षकों ने शातिर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शहर के रामारानी इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर से विद्यालय के कमरे के अंदर शाम ढलते ही नशेड़ी और चोरों का अड्डा बन जाता है. नशे में चूर चोर को ग्रिल चोरी करते विद्यालय प्रबंधन ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने चोर को जेल भेज दिया है.

विद्यालय से ग्रिल और हैंडपंप चोरी: विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने बताया कि पकड़ा गया नशेड़ी चोर न्यू डिलियां निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है. जो नशा का सेवन करने स्कूल बंद होने के बाद दीवाल फांदकर परिसर में आता था और चोरी करता था. आए दिन भी कई बार इस स्कूल के अंदर घुसकर एक ग्रिल और हैंडपंप के मुंडे की चोरी कर बेच चुका था. वहीं शातिर चोर दूसरे दरवाजे का ग्रिल चोरी करने वाला था लेकिन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल कैंपस में पीछे की ओर जर्जर भवन है. यह भवन चिड़ियों के लिए सेफ जोन नहीं है, पीछे के रास्ते दीवार फांद कर ये असामाजिक तत्व आते हैं और नशे का सेवन करते हैं. जिस कारण शिक्षक और छात्राएं दहशत में हैं. बहरहाल पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर न्यायालय के निर्देश पर चोर को जेल भेज दिया है.

"पकड़ा गया नशेड़ी चोर न्यू डिलियां निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है. जो नशा का सेवन करने स्कूल बंद होने के बाद दीवाल फांदकर परिसर में आता था और चोरी करता था. आए दिन भी कई बार इस स्कूल के अंदर घुसकर एक ग्रिल और हैंडपंप के मुंडे की चोरी कर बेच चुका था." - नीलम कुमारी, प्रधानाध्यापिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.