ETV Bharat / state

रोहतास: नहाने के दौरान चार किशोर सोन नदी में डूबे, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम - Four teenagers

इन्द्रपुरी डैम के पास चार किशोर सोन नदी में डूबे. मौक पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नदी में किशोरों की तलाश कर रही है. अब तक बच्चों का शव बरामद नहीं हो पाया है.

चार किशोर की मौत
चार किशोर की मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:06 PM IST

रोहतास: स्कॉर्पियो से चार किशोर इंद्रपुरी बराज घुमने आए थे. इस क्रम में सोन नदी में नहाने लगे. नहाते समय सोन नदी में डूबने से चार किशोर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौक पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने नदी में किशोरों की तलाश जारी है.

पैर फिसलने से सोन नदी में चार किशोर डूबे
बताया जाता है कि दावत थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ दर्जी मोहल्ला से स्कॉर्पियो से किशोर इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार की देर शाम घूमने आए थे. घूमने के क्रम में स्नान करने लगे. स्नान करते समय नदी किनारे लगे पत्थर पर से पैर फिसल जाने के कारण सोन नदी के गहरे पानी में चले गए और डूब गए.

इंद्रपुरी बराज
इंद्रपुरी बराज

पढ़ें: भागलपुर में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

किशोरों की तलाश जारी
डूबे किशरों में नगर पंचायत निवासी सलीम कुरेशी का पुत्र मोहम्मद शाहनवाज कुरेशी, अब्बास इदरीसी का पुत्र ओसामा इदरीसी, लालबाबू इदरीसी का पुत्र प्रिंस उर्फ राजा बाबू और इरशाद इदरीसी का पुत्र सल्लू इदरीसी की डूबने की सूचना है. जिसकी गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की जा रही है.

वहीं, परिजनों का कहना है कि गांव के अन्य नौजवानों के साथ सभी लोग सासाराम स्थित चंदन शहीद के पास मेला में घूमने आए थे. घूमने के बाद बराज घूमने चले गए थे. जहां इस तरह की घटना हुई है.

रोहतास: स्कॉर्पियो से चार किशोर इंद्रपुरी बराज घुमने आए थे. इस क्रम में सोन नदी में नहाने लगे. नहाते समय सोन नदी में डूबने से चार किशोर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौक पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने नदी में किशोरों की तलाश जारी है.

पैर फिसलने से सोन नदी में चार किशोर डूबे
बताया जाता है कि दावत थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोआथ दर्जी मोहल्ला से स्कॉर्पियो से किशोर इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार की देर शाम घूमने आए थे. घूमने के क्रम में स्नान करने लगे. स्नान करते समय नदी किनारे लगे पत्थर पर से पैर फिसल जाने के कारण सोन नदी के गहरे पानी में चले गए और डूब गए.

इंद्रपुरी बराज
इंद्रपुरी बराज

पढ़ें: भागलपुर में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

किशोरों की तलाश जारी
डूबे किशरों में नगर पंचायत निवासी सलीम कुरेशी का पुत्र मोहम्मद शाहनवाज कुरेशी, अब्बास इदरीसी का पुत्र ओसामा इदरीसी, लालबाबू इदरीसी का पुत्र प्रिंस उर्फ राजा बाबू और इरशाद इदरीसी का पुत्र सल्लू इदरीसी की डूबने की सूचना है. जिसकी गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की जा रही है.

वहीं, परिजनों का कहना है कि गांव के अन्य नौजवानों के साथ सभी लोग सासाराम स्थित चंदन शहीद के पास मेला में घूमने आए थे. घूमने के बाद बराज घूमने चले गए थे. जहां इस तरह की घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.