रोहतासः जिले में पुरानी रंजिश को लेकर वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में गोली चलने की भी बात सामना आ रही है. घटना में पूर्व सरपंच के सिपाही बेटे सहित आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया.
नासरीगंज थाना क्षेत्र का मामला
घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव की है. जहां वर्तमान सरपंच मुन्नालाल और पूर्व सरपंच मदन किशोर सिन्हा के बीच कई सालों से चुनावी रंजिश चल रहा है. इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती रही है. बीती रात दोनों आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे लते.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, महंगा पड़ा शराब माफियाओं से बैर
पूछताछ कर रही है पुलिस
पूर्व सरपंच मदन किशोर सिन्हा ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग हमारे घर में घुसकर हमारे परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे. तब आत्मरक्षा में हमने राइफल निकाला. बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोगों को गोली का छर्रा लगा है. लेकिन सभी भी स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.