रोहतास : दावथ थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव के बधार में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे कई किसानों का करीब 20 बीघा से अधिक गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. बता दें कि घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें: पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान
किसान हुए आक्रोशित
घटना के बाद किसान बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय मुखिया पति भैरों राम सहित कई लोगों ने बताया कि पड़रिया गांव के समीप बधार से 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजरा है. जिसमें शॉर्ट-सर्किट के कारण निकली चिंगारी गेंहू के खेत में गिर गई.
जिससे खड़ी फसल में आग लग गयी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग पर काबू पाये जाने तक करीब 20 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
सीओ ने लिया जायजा
विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की खून-पसीने की कमाई मिनटों में खत्म हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीओ अजीत कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को क्षेत्र के जर्जर तार से निकल रहे चिंगारी के बारे में अवगत कराया जाता है. लेकिन विभाग किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है.
ग्रामीणों के माध्यम से थाना में विभाग की लापरवाही को लेकर लिखित आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -अजीत कुमार, सीओ