रोहतास: जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माण कंपनी के पाइप और केबल में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम के शेरशाह मकबरा के पास बाल विकास मैदान में खुले में रखे गए एक निर्माण कंपनी के पाइप, केबल और अन्य सामानों में अचानक आग लग गई, जिससे यह सामान धू-धू कर जलने लगा. देखते ही देखते आग आसपास की झाड़ियों तक आग पहुंच गई. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. दमकल की गाड़ी मौके पहुंची और आग पर काबू पाया.
मैदान में रखे सामान में आग
आग पर काबू पाए जाने तक निर्माण कम्पनी के अधिकारी नहीं पहुंच पाये थे, जिस कारण नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि किसी स्थानीय निर्माण कंपनी का प्लास्टिक पाइप सहित अन्य सामान बाल विकास मैदान के एक कोने में रखा हुआ था, जिसमें आग लगी.