रोहतास: डेहरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस से हुई नोकझोंक मामले में कार्रवाई शुरु हो गई है. एएसपी के निर्देश पर डेहरी स्थित थाने में पांच नामजद और 50-60 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- बिहार विस. चुनाव में कमजोर हुई JDU खुदको मजबूत करने में जुटी, की जा रही बड़ी तैयारी
दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
एएसपी संजय कुमार की मानें तो शहर में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने गई थी. इस दौरान दुकानदार अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे और पुलिस से भीड़ गए थे.
'उपद्रव करने के आरोप में मो मुबारक हुसैन, पप्पू राईन ,मोहम्मद नियाज राइन ,शेरा राइन, हसनैन इदरीशि सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों पर सड़क जाम व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है.'- संजय कुमार, एएसपी
जेल भेजने की तैयारी
पुलिस ने बताया कि जल्द ही उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मुख्य बाजार की सड़क और थाने के आस पास अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी.