रोहतास: जिले के नोखा थाना इलाके में परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरीके से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
परिजनों ने बताया कि घर में एक महिला सोई हुई थी. इसी दौरान उनके परिवार के रिश्तेदार संजीत चौधरी छेड़छाड़ की नियत से उनके घर में घुस गए. इस दौरान जब पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया. तो परिवार के अन्य सदस्य अपने कमरे से बाहर निकले और संजीत चौधरी के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि संगीत चौधरी का पूरा परिवार अखिलेश चौधरी के घर पहुंच गया और जमकर मारपीट हुई.
पीड़ित ने पुलिस में दिया आवेदन
पीड़ित ने बताया कि उनके ही परिवार के चाचा और भतीजा ने घर में घुसकर चाकू और रॉड से हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने नोखा थाने में लिखित आवेदन दी है. हालांकि इस पूरे घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.