ETV Bharat / state

रोहतास में अपराधियों ने किसान को मारी गोली, मौत - अपराधियों की दबंगई

जिले में अपराधियों की दबंगई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और प्रशासन लाचार नजर आ रही है. खेत की पहरेदारी के दौरान अपराधियों ने किसान को मारी गोली. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

रोहतास
अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 1:32 PM IST

रोहतास: जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है. ताजा मामला जिले के चेनारी इलाके का है, जहां देवडिरी पंचायत के चौखामा मौजा में एक किसान, जिसका नाम सलामुद्दीन बताया जा रहा है उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

खेत की पहरेदारी के दौरान मारी गोली
गांव वालों के अनुसार, ये घटना तब हुई जब किसान अपने खेत की पहरेदारी के लिए खेत में था. उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. रात के अंधेरे में हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी.

लोगों ने दिखाई पुलिस के खिलाफ नाराजगी
घटना की जानकारी पाते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पिछले कई सालों से किसान खेत में ही दलान बनाकर रहते थे.

रोहतास: जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है. ताजा मामला जिले के चेनारी इलाके का है, जहां देवडिरी पंचायत के चौखामा मौजा में एक किसान, जिसका नाम सलामुद्दीन बताया जा रहा है उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

खेत की पहरेदारी के दौरान मारी गोली
गांव वालों के अनुसार, ये घटना तब हुई जब किसान अपने खेत की पहरेदारी के लिए खेत में था. उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. रात के अंधेरे में हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी.

लोगों ने दिखाई पुलिस के खिलाफ नाराजगी
घटना की जानकारी पाते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पिछले कई सालों से किसान खेत में ही दलान बनाकर रहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.